Sandeep Maheshwari Story in Hindi, दिल्ली का एक Middle class लड़का, किराए के दो कमरे के छोटे से मकान में रहता था, जब बहुत छोटा था तब पड़ोस के एक बच्चे के पास लाल साइकिल देखकर मन मचल गया, पिता से साइकिल दिलाने की जिद्द की। जब जब वह लड़का 15-16 साल का हुआ तब उनके परिवार पर एक बड़ी मुसीबत आ गयी, उनके पिता का 20 साल पुराना Aluminium का Business था, Partner से लड़ाई की वजह वो Business छोड़ना पड़ा।ये एक बड़ा संकट था, जब पैसा कम होता है तो परेशानियाँ अधिक हो जाती हैं। वह लड़का और उसका पूरा परिवार ऐसी तमाम मुसीबतो से जूझ रहा था। । पिताजी भी depression में रहने लगे। उस लड़के को लगा कि उसे कुछ करना चाहिए, वो परिवार के साथ मिल कर छोटे-मोटे काम करने लगा
माँ ने खजूर के पान बनाये, जिन्हें उस लड़के ने बेचने की कोशिश की नहीं बिका,….STD-PCO चलाने का प्रयास किया, नहीं चला,…..Call-Center और इधर-उधर इंटरव्यू दिए, कहीं selection नहीं हुआ।……. हर तरफ निराशा,disappointment,उम्मीद की कोई किरण नहीं, टाटा- बिड़ला बनने का ख्वाब देखने वाला लड़का अब 5-6 हज़ार की नौकरी के बारे में सोचने लगा।
और शुरू हुआ सफल व्यक्ति बनने का सफर अपने नाम को सफलता की उचाईयो पर पहुचने का। संदीप माहेश्वरी हां यही वो नाम है जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं। दोस्तों, मैं आज जिस संदीप के बारे में बात कर रहा हूँ वो special है, क्योंकि इस संदीप ने ना सिर्फ अपनी लाइफ बदली है बल्कि अपनी life changing seminars और you tube channel के through लाखों-करोड़ों लोगों को एक बेहतर ज़िन्दगी जीने के लिए inspire किया है।
जब वे अठारह साल के थे तब किसी के बुलाने पर वे एक MLM company की seminar में गए। तीन घंटो में वहां उन्हें कुछ समझ नहीं आया और अचानक आई इस बिलीफ ने संदीप की लाइफ हमेशा-हमेशा के लिए बदल दी। संदीप MLM company में successful होने के लिए जी जान से जुट गए, पर सफल न हो पाये ; एक बार फिर उन्हें failure का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बार की विफलता से वे निराश नहीं हुए। क्योकि ये काम उन्होंने दुसरे की मोटिवेशन से शुरू किया था, उनकी अपनी desire नहीं थी।
संदीप ने कॉलेज लेवल पर modelling शुरू की, थोड़ा घुसे तो पता चला हर दूसरा आदमी मॉडल बनना चाहता है, संदीप यहाँ भी सफल ना हो पाए लेकिन इस फील्ड में जाना उनकी आगे आने वाली लाइफ को बदलने वाला था। संदीप मॉडलिंग वर्ल्ड की बहुत सारी बातें समझने लगे, बहुत गंदगी थी इस field में, 99% मॉडलिंग एजेंसीज फ्रॉड थीं, जो models को सिर्फ exploit कर रही थीं, तब संदीप के मन में आया कि मॉडल्स के लिए कुछ किया जाए, पर ये समझ नहीं आ रहा था कैसे?
फिर एक दिन उनका एक model दोस्त अपना पोर्टफोलियो लेकर आया, उसकी images देखकर संदीप बहुत excited हो गए। उसी क्षण उन्होंने फैसला कर लिया कि उन्हें photography सीखनी है। साउथ दिल्ली में सिर्फ २ हफ़्तों का एक कोर्स किया और एक बढ़िया सा कैमरा खरीद कर शौकिया फोटोग्राफी करने लगे। पर इस फील्ड में भी पहले से महारथियों की फ़ौज खड़ी थी, 2 हफ्ते क्या लोग 2-2 साल के कोर्स करके बैठे थे और कुछ ख़ास नहीं कर पा रहे थे।
संदीप के मन में एक आईडिया आया, वो अपने मॉडलिंग एक्सपीरियंस का यूज करते हुए एक लिस्ट बांटने लगे जिसमे genuine और fraud modelling agencies के नाम थे। लोग इनका ये काम पसंद करने लगे। जब कुछ लोग जान गए तो संदीप ने पेपर में एक ऐड दिया कि “मुफ्त में पोर्टफोलियो बनवाएं”
Quotes of Rabindranath tagore in Hindi
Quotes of Rabindranath tagore in Hindi
संदीप ने इन्हें बनाने के लिए retail market के हिसाब से सिर्फ मटेरियल और processing cost ली, पर चूँकि उन्हें whole sales market के हिसाब से चीजें उपलब्ध थीं इसलिए उन्हें इस काम में करीब 20 हज़ार का फायदा हुआ, जो उनकी पहली बड़ी कमाई थी और ये बात उन्होंने ने portfolio बनवाने वाले models को भी clear कर दी।इसके बाद फोटोग्राफी का उनका काम कुछ चल पड़ा, महीने के 20-30 हज़ार आने लगे। पर गाड़ी आगे नहीं बढ़ रही थी।
दोस्तों, यहाँ एक बात गौर करने की है, जब संदीप को ये आईडिया आया तो वो already एक अच्छी position में थे, फिर भी उन्होंने तुरंत अपने दोनों offices बंद किये और अपना पूरा फोकस ImagesBazaar पर डाल दिया। ऐसा करने पर लोगों ने उन्हें पागल कहा, लेकिन ImagesBazaar को लेकर वो पागलों की तरह काम करने लगे और उसे अपनी सबसे बड़ी success story बना दी।
Yeh Hai Wo Khas Wajah Jiske Karan Har Ladki Sochti Hai Kash Mein Ladka Hoti
Yeh Hai Wo Khas Wajah Jiske Karan Har Ladki Sochti Hai Kash Mein Ladka Hoti
आज संदीप एक प्रेरणा बन गए है मेरा और मुझ जैसे लाखो करोडो लोगो के लिए उनके द्वारा कही गई हर एक बात में जादू होता है। जादू हर मुश्किल को मिनटो में solve करने का, जादू लोगो को आश्चर्यचकित कर देने का , जादू आसानी से सफलता दिलाने का , जादू मुश्किल को छोटा और छोटा समझने का।
0 Comments