ये है 2017 के सबसे ज्यादा कमाने वाले टॉप 10 बॉलीवुड एक्टर्स

according forbes top earning starts of bollywood in 2017


फोर्ब्स के अनुसार ये है 2017 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड सितारे।

शाहरुख खान
इस लिस्ट मैं सबसे पहले स्थान पर है शाहरुख खान, फोर्ब्स के अनुसार इनकी 2017 में कुल कमाई लगभग 38 मिलियन डॉलर्स यानी 247 करोड़ रुपए थी।

सलमान खान
दूसरे नंबर पर है बॉलीवुड के भाईजान जिनकी कुल कमाई थी 37 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 240 करोड़ रुपये।

अक्षय कुमार
तीसरे नंबर पर है बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार जिनकी कुल कमाई 35.5 मिलियन डॉलर्स यानी 231 करोड़ रुपये थी।

आमिर खान
चैथे नंबर पर है मिस्टर परफेक्ट अमीर खान जिनकी कमाई 12.5 मिलियन डॉलर्स यानी 81 करोड़ 23 लाख रुपए थी।

हृतिक रोशन
पांचवे नंबर है हृतिक रोशन मौजूद है जिनकी कुल कमाई 11.5 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 75 करोड़ रुपए है।

दीपिका पादुकोण
छटे नंबर पर दीपिका पादुकोण है जिनकी कुल कमाई 11 मिलियन डॉलर्स यानी 71 करोड़ 50 लाख रुपये है।

रणवीर सिंह
सातवें नंबर पर युवा दिलों की धड़कन रणवीर सिंह है जिनकी कुल कमाई 10 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 65 करोड़ रुपए है।

प्रियंका चोपड़ा
आठवे नंबर पर बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा है जिनकी कुल कमाई 10 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 65 करोड़ रुपये है।


अमिताभ बच्चन
नवें नंबर पर है बिग बी यानी अमिताभ बच्चन जिनकी कुल कमाई 9 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 58 करोड़ 50 लाख रुपये हैं।

रणबीर कपूर


आखिरी नंबर पर है रणवीर कपूर जिनकी कमाई 8.5 मिलियन डॉलर्स यानी 55 करोड़ 25 लाख रूपये है।

Post a Comment

0 Comments