प्यार का अहसास इतना मीठा होता है कि जब कोई इंसान पहली बार किसी से प्यार करता है तो उसे के सपने देखता रहता है। यह एक अजीब तरह का एहसास होता है। अक्सर आपने देखा होगा कि प्यार का असर बॉडी पर भी पड़ता है, जब हम अपने प्यार के सामने जाते है तो हमारे दिल की धड़कने तेज हो जाती है और गाल गुलाबी होने लगते है।
चलिए आज हम आपको ये बताने वाले है कि ऐसा क्यूँ होता है।
इसके पीछे एक वजह है, बर्मिघम विश्वविद्यालय में एक शोध से पता चला है कि अगर कि अगर आप किसी लड़की के प्यार मैं है या कोई लड़की आपके प्यार मैं है तो आपके शरीर में कई तरह के बदलाव आने लगते है।
ये बदलाव है जैसे दिल की धड़कन तेज होना, गालो का गुलाबी पड़ जाना या अपने प्यार के देखते ही पसीना आ जाना ये सब अक्सर प्यार का ही असर है, यह इसलिए होता है क्योंकि हमारे शरीर मे एड्रेनालाइन हार्मोन बढ़ जाते।
इसी के कारण हमारे शरीर मे पसीना आने लगता है घबराहट होने लगता है। शोधकर्ताओं ने बताया कि जब कभी आप नर्वस होते है तो ये लक्षण दिखाई देते है।
0 Comments